Skip to content

आवंटित धनराशि लैप्स होती है तो संबधित अधिकारी होगें उत्तरदायी

गाजीपुर। बरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 मे समाप्ति होने मे लगभग 4 सप्ताह शेष है।

इस अल्प अवधि मे विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्यवन हेतु शासन द्वारा आवंटित धनराशि का नियमानुसार उपभोग सुनिश्चित करते हुए लक्ष्यों का शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जानी है। अतएव उपर्युक्त के दृष्टिगत उपरोक्त जिलाधिकारी के निर्देश 15.02.2020 के क्रम में समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है आप अपने विभाग के अर्न्तगत संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्यवन हेतु शासन द्वारा आवंटित धनराशि के उपभोग की स्थिति का अपने स्तर से तत्काल समीक्षा कर यह सुनिश्चित कर लें कि वित्तीय वर्ष के समाप्ति से पूर्व ही योजनावार आवंटित धनराशि का नियमानुसार शत प्रतिशत उपभोग करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर लिया जाय, ताकि धनराशि लैप्स न हो। यह ध्यान रहे कि यदि आवंटित धनराशि किसी भी दशा मे लैप्स होती है, तो इसके लिए संबधित कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होगे। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 06.03.2020 को सायं 4.00 बजे राइफल क्लब सभागार मे एक बैठक आहूत किया गया है।