Skip to content

जेई पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

जमानियां। स्थानीय विधुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली करने को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्यापत है। बुधवार को श्री प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में नगर वासियों ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को संबोधित लिखित मांग पत्र तहसीलदार आलोक कुमार को सौंप कर कार्यवाही की मांग की।

जयप्रकाश गुप्ता का आरोप है कि विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता,एसडीओ और जेई द्वारा उपभोक्ताओं से बिल एवं मीटर रीडिंग संसोधन, पीड़ी करना एवं जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से कई बार की गई लेकिन आज तक अधिकारियों के उपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेई इंद्रजीत पटेल द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग भी अधिकारियों को भेंज दिया गया है।चेताया कि अगर जेई पर अवैध वसूली का 72 घंटे के अंदर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विशाल कुमार वर्मा, राजू रतन सिंह, उत्तम सिंह, पप्पू, छोटे लाल, जितेंद्र, शाहजहां खां, गोपाल वर्मा ,मनोज और अमित पांडेय मौजूद आदि लोग मौजूद रहे।