Skip to content

सर्व समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी के नेतृत्व में बुधवार को सर्व समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मॉगो से सम्बंधित एक पत्रक सौंपा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी एसटी एक्ट में तुरन्त गिरफ्तारी का जो नियम आदेशित किया है या 9 अगस्त 2018 के केंद्र के फैसले को बैध रखते हुए जो मोहर लगाई है। जो सरासर गलत है। इसका हम लोग भरपूर विरोध करते है।क्योकि बिना जाच के गिरफ़्तारी सरासर गलत है।व अन्यायपूर्ण है। इससे समाज में विरोध बढ़ेगा और इस एक्ट का दुरपयोग होने से बहुत से निर्दोष लोग को जेल की हवा खानी पड़ेगी।यह आदेश लागू होना ऐसा प्रतीत होता है। कि जैसे उपद्रवी के हाथ में खंजर पकड़ा देना क्योकि अब तक तमाम ऐसे मामले आये है।जिसमे 80 % मामले फर्जी पाए गये है। जिसमे माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले भी टिप्पणी की जा चुकी है। जिसको ध्यान में रख कर ही जाँच के उपरांत ही गिरफ़्तारी का आदेश दिया गया था लेकिन फिर सारे आदेश को पलटते हुए तत्काल गिरफ्तारी का आदेश सरासर गलत है और तो और इससे समाज में जातिवाद की खाई और बढ़ेगा यह कानून समाज को बाटने वाला होगा। कोई भी ऐसे मामले आते है तो उस मामले की सचाई को जाँच ने के उपरांत ही कोई कार्यवाही की जाय। जिससे सबको समान न्याय मिल सके अगर ऐसा नही हुआ तो या फिर कोई भी निर्दोष व्यक्ति को फसाया गया जेल भेजा गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा इसका भरपूर विरोध करेगा। छुट्टा आवारा पशुओं की वजह से जहॉ पर किसानो को भारी नुकसान हो रहा है। उसकी मेहनत पे पानी फिर रहा है।साथ ही साथ आये दिन हो रहे दुर्घटना में लोगो का अंग-भंग के साथ कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। सारे मामलो को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करे अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा सड़क पर उतरकर इसका भरपूर विरोध करेगा।
इस मौके पर इंद्रकेस सिंह, मंडल उपाध्यक्ष भोला सिंह, जिला महामंत्री अरविंद सिंह, दिनेश कुमार सिंह रिंकू, सूरज सिंह, भीम सिंह, विकास सिंह, अंकित सिंह, बृजेश सिंह शेरू, तारकेश्वर सिंघम, मनीष सिंह, टुन्नू सिंह, तकदीर सिंह, मिथिलेश सिंह, सुजीत सिंह, सुमित सिंह रिकी, युवराज सिंह, हैप्पी सिंह, अनुराग सिंह, अंकुर जिला पंचायत प्रत्याशी करंडा, बीपी निहाल सिंह, अमित सिंह, शेषनाग सिंह, विकास, भोलू सिंह, दिव्यांश सिंह, रघुराज सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।