गहमर(गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों तथा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु बुधवार की देर शाम गहमर पुलिस को चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
जानकारी के अनुसार गहमर कोतवाल विमल मिश्रा मयहमराह बारा कर्मनाशा पुल के पास बुधवार की देर शाम वाहनों एव संदिग्धों की जांच कर रहे थे कि दो चार पहिया वाहन बिहार की तरफ जाते दिखे। पुलिस ने जब उनको रुकवा कर जांच की तो उनके पास से कुल 278 लीटर बियर, अंग्रेजी एवं देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सन्नी कुमार पुत्र देवेंद्र प्रशाद, रामनरेश पुत्र संगम साव एवं नागेंद्र साव पुत्र गिरजा साव निवासीगण पटना बिहार के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली इस टीम में एस एच ओ विमल मिश्र, उपनिरीक्षक यजुवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्र ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों को धारा 60(2) व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया साथ ही बताया कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।