Skip to content

मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपात स्थिति के लिए तैयारी

जमानियां। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइपलाइन डीडीयू पंप स्टेशन द्वारा गुरुवार को बरुईन मोड़ के पास मॉक ड्रिल का आयोजन कर आपात स्थिति के लिए तैयारी तथा जनता की सुरक्षा और उनके बीच जागरूकता पैदा करने की जांच की गई। मौक ड्रिल आत्मा नन्द यादव वरिष्ठ अभियंता (प्रचालन एवं अनुरक्षण), के नेतृत्व में किया गया।

बरौनी से कानपुर जा रही पाइपलाइन चैनज 276.500 पर आपातकालीन प्रतिक्रिया मौक (नकली) ड्रिल का आयोजन कर पाइपलाइन में लीक होने से रिसाव होने पर तेल फैल गया और लीक क्लैम्प लगाते समय वहाँ पर आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। कर्मचारियों द्वारा तत्काल आग बुझाने के लिए डीसीपी अग्निशमक का प्रयोग किया गया परंतु जब आग नहीं बुझी तो पानी तथा फोम के द्वारा आग को बुझाया गया।  वहीं कार्य कर रहा एक मजदूर आग की चपेट में आने से झुलस गया जिसे प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भेजा गया।यह पूरी मौक ड्रिल प्रक्रिया लगभग 15 मिनट तक चली।डी. खन्ना उप महाप्रबंधक आईओसी पाइपलाइन ने बताया कि मौक ड्रिल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी की जांच तथा अग्निशमन प्रणाली का प्रयोग और जनता की सुरक्षा और उनके बीच जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया। यह एक व्यायाम की आवश्यकता है जिसे आपसी सहयोगी इंडियन आयल विपणन प्रभाग, भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम के साथ आयोजित किया जाता है और साल में दो बार इसी प्रकार की ऑफसाइट आपातकालीन प्रतिक्रिया मौक ड्रिल की जाती है जिन गावों से पाइपलाइन गुजरती है। इंडियन आयल विपणन प्रभाग, भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम ने इस अभ्यास में सहयोग किया। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी शिवम दीक्षित, फायर सेफटी समन्वयक आईओसी पाइपलाइन आत्मा नन्द यादव, राकेश कुमार सहित आईओसी मर्कर्टिंग, बीपीसीएल मर्कर्टिंग एवं एचपीसीएल मर्कर्टिंग के अधिकारी सहित पुलिस कर्मी आदि थे।