Skip to content

6 अन्तर्राजिय पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव के पास से मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे ट्रक में लादकर 15 मवेशियों के साथ 6 अन्तर्राजिय पशु तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने 2 चार पहिया‚ 3 दो पहिया वाहन और दो मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गये अभियुक्तों को गुरूवार की सुबह जेल भेज दिया।

सरकार की लाख शक्ति के बाद भी पशुओ की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है और तस्करों के लिए सेफ जोन कहे जाने वाले जमानियां कोतवाली से बड़ी संख्या में पशु तस्करी कर हो रही है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। जो नाकाफी है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जीवपुर गांव के पास मवेशियों को पशु तस्कर पिकप से लाकर ट्रक में लादकर बिहार वध को जाने वाले है। कुछ पशु तस्करों द्वारा मोटरसाइकिल और टाटा सफारी में सवार होकर रेकी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को लेकर जीवपुर महेंवा खड़ंजा मार्ग पर पहुंचकर बल पूर्वक कर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। 15 मवेशी ट्रक पर लदा हुआ था। इसके साथ ही एक टाटा सफारी, एक पिकप और दो बाइक बरामद किया गया है। जिसे कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद 5 वाहनों को सीज कर दिया गया। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम सुभाष पाल‚ सुनील पाल‚ सियाराम निवासीगण जीवपुर जमानियां‚ गुड्डू यादव निवासी रामपुर पट्टी सरनाम खां‚ पिंटू यादव निवासी सब्बलपुर खुर्द‚ शैलेंद्र राम निवासी थनईपुर थाना नोनहरा बताया है। पूछताछ के बाद सभी तस्करों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध गाजीपुर, मऊ व गोरखपुर में भी अभियोग पंजीकृत है।