Skip to content

गाँव में सौहार्द बना रहे जिम्मेदारी सुरक्षा समिति की पुलिस बरतेगी एहतियात : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ल

सुहवल। थाना अन्तर्गत सरैयां एवं कासिमपुर के गाँव बीच बीते दिनों हुए बवाल एवं होली के पर्व को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ल ने गुरुवार की देर शाम को मातहतों संग दोनों गाँव के महिलाओं, पुरुषों, युवकों संग डुहियां के जूनियर स्कूल में बैठक कर शान्तिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की ताकि आपसी भाई-चारा एवं सौहार्द बना रहे।

साथ ही चेतावनी दी कि किसी तरह की अराजकता फैलाने पर सख्त कार्यवाई की जायेगी, इस दौरान लोगों से डीजे बजाए जाने, शराब पीकर हुडदंग मचाते हुए पाए जाने पर कडी कार्यवाई की बात कही इस दौरान उन्होंने दोनों गाँव के छह-छह लोगों की एक कमेटी गठित किया, जिसकी जिम्मेदारी गाँव में शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद कर सकें । यही नहीं अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में एक पांच सदस्यीय सुरक्षा समिति की कमेटी बनाई गई है, जिसमें ग्राम प्रधान अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष शेष अन्य सदस्य होगें, जिनकी जिम्मेदारी भी तय की गई कि गाँव में होली होलिकादहन को सकुशल संम्पन्न करानी होगी, किसी तरह के विवाद की स्थिति में अराजकीय तत्वों पर नजर बना पुलिस का सहयोग करना ताकि गावों में शान्ति ब्यवस्था बने रहे, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ल ने लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले पर्व को लेकर क्षेत्र में पुलिस चक्रमण पर रहेगी, लोगों से कहाँ कि दोनों गाँव के बीच पूर्व में हुए विवाद को भूल आपसी भाई-चारे के साथ पर्व बनाए, इसके लिए जिलामुख्यालय से होली के दिन भारी पुलिस बल इन गाँव में तैनात रहेगी, एवं लोगों पर सतर्क निगाहबानी बनाए रखेगी । इस दौरान उन्होंने गांव के सभी लोगों से बारी-बारी से समस्याएँ जानी ।इस दौरान उन्होंने मातहतों को अभी से अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से समन्वय बनाकर सवंदेनशील क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में दिल्ली में हिंसा के बाद सुरक्षा को लेकर होली पर्व पर कड़े एहतियात बरते जा रहे हैं। मातहतों को निर्देशित किया कि कोई भी अगर लापरवाही पाई गई तो संम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी ।इस दौरान कहा कि होलिकादहन किसी विवादग्रस्त जगह पर न जलाए, किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत जानकारी दे ताकि उसका निदान किया जा सके ।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ सुरेश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, नायब तहसीलदार जमानियाँ राकेश , संजय राय मंटू, अश्वनी राय, लेखपाल विजयशंकर सिंह आदि मौजूद रहे ।