ग़ाज़ीपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पर सुधार करने के लिए 08 से 22 मार्च तक शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा।
जिला स्तर पर इसका उद्घाटन जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य सुबह 11 बजे करेंगे। इस क्रम में जनपद के रायफल क्लब में पोषाहार एवं सब्जी से बने व्यंजन की प्रदर्शनी का आयोजन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम गोद भराई और अन्नप्राशन का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जनपद के 17 परियोजना के अंतर्गत कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्टाहार और हरी-साग सब्जियों से बने व्यंजन एवं विभिन्न रेसिपी का प्रदर्शन राइफल क्लब में किया जाएगा। सभी परियोजनाओं से 7 से 8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व्यंजनों का काउंटर सज्जा करेंगी। इस कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रेसिपी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला अधिकारी ओम प्रकाश आर्य के हाथों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया भी जाएगा।