सुहवल। होली के पर्व को शान्तिपूर्वक सकुशल संम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन एकदम सख्त है ।इसी क्रम में जमानियाँ पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह बीति रात्रि को करीब 8 बजे मय भारी पुलिस बल के साथ थाना अन्तर्गत रेवतीपुर, नवली,उत्तरौली गाँव स्थित अग्रेजी, देशी एवं वीयर शापों सहित क्षेत्र के कई ईंट-भठ्ठो पर पुलिस के द्वारा अचानक छापेमारी के चलते अफरातफरी मच गई ।
,इस दौरान पुलिस ने रेवतीपुर गाँव स्थित शराब की दुकानों के पास सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे, कुल छह लोगों सुनिल राम तिलवां, अखिलेश सिंह, देवल,संतोष श्रीवास्तव देवल,सत्यप्रकाश देवल,मुन्ना राम एवं उपेन्द्र रेवतीपुर को दबोच लिया जिन्हें सभी लोगों को संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद उनका आज चालान कर दिया गया ।अधिकारियों ने सेल्स मैन,अनुज्ञापियों को इस क्रम में कडी हिदायतें भी दी कहा कि किसी तरह के अवैध जहरीली शराब बेचते पाए जाने पर संम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाई करने के साथ ही दुकान के लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है, साथ ही चेताया कि दुकानों के लिए खुलने एवं बन्द होने का जो समय निर्धारित है उसका कडाई से पालन होना चाहिए, मालूम हो कि बीते 2013 में होली से एक दिन पूर्व थाना अन्तर्गत विभिन्न गावों सहित नगसर,दिलदारनगर में जहरीली शराब के सेवन से करीब आधा दर्जन भर लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी, जिसके चलते प्रशासन में हडकंम्प मच गया था इस जहरीली शराब कांड के मामलें में पुलिस ने उस दौरान इस कांड के मास्टर माइंड सहित कई लोगों को जेल के सलाखों के बीच भेजी थी साथ ही कंम्प्यूटर, रैपर आदि तमाम तरह की चीजे भी उस समय पुलिस ने बरामद की थी ।इस मामलें सीओ जमानियाँ सुरेश शर्मा ने बताया कि होली के पर्व को लेकर शराब की दुकानों की चेकिंग की गई, छह लोगों को सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर पकडा गया, कहा कि शराब की अवैधानिक बिक्री किसी सूरत में नहीं होने दी जायेगी, पकडे जाने पर सख्त कार्यवाई की जायेगी ।