गाजीपुर। होली के त्योहार को आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति मे एक महत्तवपूर्ण बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, एस एच ओ एवं जनपद में त्योहार के दिन कराये जाने वाले कार्यक्रमो के आयोजक उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न स्थलो में होने वाले कार्यक्रम, जूलूस, होलिका दहन, होली बारात की जानकारी ली तथा सभी आयोजको को उनकी कर्तव्यो का बोध कराते हुए कहा कि कोई भी घटना घटित होती है तो वो स्वयं जिम्मेदार होगे इसका अवश्य ध्यान रखेगे। जूलूस, बारात में डी जे बजाने की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होने कहा कि जो व्यकित रंग नही लगवाना चाहता उसे रंग न लगाये। शादियाबाद में मटका फोड़ने की प्रथा है और जहा मटका लगाया जाता है वहा विद्युत तार होने की जानकारी पर उसे तार से कुछ दूरी पर लटकाने को कहा जिससे किसी प्रकार की घटना घटित न हो। पुलिस अधीक्षक ने अपने मतहतो को निर्देश दिया कि होलिका दहन से लगायत होली तक अपने- अपने क्षेत्रों में पूरी तत्परता के साथ गश्त करते रहेगे एव उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही करेगे। संवेदनशील स्थानो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होलिका दहन में शराब पीकर उपद्रव करने वालो की विडियोग्राफी के माध्यम से उन्हे चिन्हित करते हुए कार्यवाही करेगे। समस्त थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि त्योहार में किसी भी क्षेत्र में कोई घटना घटित होती है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होगे। होली के दौरान जनपद में ईट-भठ्ठो के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी कच्ची शराब बनायी जाती है उस स्थानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए कहा कि देशी शराब की दुकानो पर स्टाक चेक कर यह सुनिश्चित कर ले कि अभी तक कितनी बिक्री हुई है और बंदी के दिन बैक डोर से बिक्री न होने पाये। उन्होने कहा कि एक दिन की सख्ती से किसी बड़ी घटना होने से बचा जा सकता है।