मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के सराय मुबारक गांव स्थित श्री रामचंद्र मेमोरियल इन्टर कालेज का चयन डिजिटल इम्पावरमेन्ट फाउंडेशन(डी.ई.एफ) के मेक स्क्वायर कार्यक्रम के तहत स्टीम लैब के लिए किया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य रमायन सिंह यादव (डी.ई.एफ) के उच्चाधिकारी गणों एवं सराय मुबारक सेंटर क्वाडीनेटर शशिकांत उपाध्याय एवं हेमन्त दुबे का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की।कॉलेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अंकुर आदित्य ने बताया कि यह लैब देश के केवल महंगे व प्रतिष्ठित स्कूलों में उपलब्ध हैं। अब यह सुविधा सस्ते स्कूल में इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को आसानी से सुलभ हो सकेगी।
यह व्यवस्था देश के सिर्फ 21 कॉलेजों का चयन करके प्रदान की गई हैं। जिसमें एक विद्यालय यह ग्रामीण क्षेत्र का श्री रामचंद्र मेमोरियल इन्टर कालेज सराय मुबारक भी है।संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्ट्रेमट्रेनर राघवेंद्र यादव ने बताया कि लैब प्रशिक्षण कार्य नए सत्र अप्रैल से शुरू कर दिया जायेगा।इसको लेकर क्षेत्र के अभिभावकों व छात्र छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा है।इसके लिए कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया तथा मिष्ठान्न वितरण व एक दूसरे का मुंह मिठा कराकर बधाई दी।इस मौके पर सराय मुबारक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय त्रिपाठी,धनंजय चौहान,बद्री राम,हरिकांत कुशवाहा,विनय शंकर पांडये,रामब्यास यादव,रामजन्म यादव,इत्यादि ने प्रसनन्ता जाहिर की।