Skip to content

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

गाजीपुर। सूचना और तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर अपने आस पास के क्षत्रों में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सीएससी लक्ष्मी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के जिलाप्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया की महिला उत्थान के क्षेत्र में कई सारे प्रोजेक्ट के माध्यम से पहले से ही कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को बीसी सखी प्रोजेक्ट से जोड़कर वित्तीय समावेशन से जोड़कर रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ते हुये उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। वही पर जिले में लगभग 150 से अधिक महिला उद्द्यमियों द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन स्वयं करते हुये अपने पंचायत में डिजिटल शिक्षा, बीमा सहित भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन, किसान मानधन, किसान क्रडिट कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, NPS, पैन कार्ड आदि सेवा आम नागरिकों को देने का कार्य कर रही है। आज जनपद के CSC केन्द्रों में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यतः महिला स्वास्थ्य सुरक्षा, डिजिटल लिटरेसी, चित्रकला, साईबर सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पेन्शन, महिला समाज कल्याण आदि विषयों सहित डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवा के विषय में चर्चा किया गया। साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएससी लक्ष्मी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। CSC संस्था द्वारा विशेष रूप से महिलाओं में डिजिटल शिक्षा देने के उद्देश्य से निःशुल्क BCC पाठ्यक्रम में पंजीकृत किया गया। कॉमन सर्विस सेंटरों के आज कार्यक्रम की सराहना पुरे क्षेत्र में की जा रही है। उक्त अवसर पर केंद्र प्रभारी आशुतोष राय, निर्मला, गीता देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।