ग़ाज़ीपुर। महिलाओं को सम्मान देने के लिए रविवार को पूरे में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। जनपद में महिलाओं को सम्मान देने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में रविवार को जनपद के राइफल क्लब में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से पोषण पखवाड़े का शुभारंभ मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पोषण पखवाड़े की भी शुरुआत की गई। यह पखवाड़ा 22 मार्च तक मनाया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक अलका राय, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किया साथ ही छह माह से ऊपर सभी बच्चों का अन्नप्राशन किया। इस दौरान जनपद के17 ब्लॉक से आई हुई आंगनबाड़ियों के द्वारा पोषाहार एवं सब्जी से बनाए गए रेसिपी का प्रदर्शन भी किया गया जिसका अवलोकन स्वयं विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ही कई अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चखकर परखा।
इस दौरान विधायक अलका राय ने कहा कि महिला दिवस महिलाओं के सम्मान का दिन है और इस दिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित तमाम योजनाओं को देकर न सिर्फ सम्मान बढ़ाया है बल्कि उनके जीवन में गति लाने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम भी चला रहे हैं। साथ ही उन्होंने उन महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया जिन्हें आरक्षण का लाभ तो मिला हुआ है लेकिन आज भी वह पुरुष प्रधान समाज के द्वारा दबाई गई हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में जनता के वोटों से जीती हुई महिला ग्राम प्रधान।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य, एसीएमओ डॉ प्रगति कुमार, सीडीपीओ अरुण दुबे मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के सुभाष प्रजापति ने किया।