Skip to content

ग्रेजुएशन गाउन एवं कैप लगाकर बच्चों ने लिया प्रमाण पत्र

जमानियां। नगर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी से यूकेजी तक के बच्चों का प्री ग्रेजुएशन डे सेरमनी रविवार को धूम–धाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। बच्चे ग्रेजुएशन गाउन एवं कैप लगाकर स्टेज पर आए और प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक रेशु जालान ने मां सरस्वती एवं संस्था के संस्थापक स्वर्गीय संतोष कुमार जालान के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। जिसके बाद सरस्वती वंदना और प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने विद्‍यालय का रिर्पोट कार्ड अभिभावकों के समक्ष रखा। नर्सरी‚ एलकेजी और यूकेजी के नन्हे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नर्सरी से ग्यारवीं तक के अव्वल रहे इसिका गुप्ता‚ श्रवन कुमार‚ तथागत ठाकुर‚ मनीष वर्मा‚ खुशी कुमारी‚ रागनी प्रसाद‚ खुशी सिंह‚ आक्रिती यादव‚ अवनिश सिंह यादव‚ अनुराधा यादव‚ वेद प्रकाश गुप्ता‚ अतुल तिवारी‚ साहिल सिंह‚ सोनम राय‚ को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुरूस्कार दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चो के स्टेज पर ग्रेजुएशन गाउन में बुला कर उनके अभिभावकों के साथ प्री प्राइमरी से ग्रेजुएट होने की डिग्री दी। साथ ही साल भर की गतिविधियों में छात्रों द्वारा जो उपलब्धि हासिल की उसके प्रमाण पत्र और मैडल बांटे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने आगंतुओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। संचालन निखिल सिंह‚ सीएन सिंह ने किया।