बिरनो(गाजीपुर)। शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा ब्लाक कमेटी बिरनो की ओर से बिरनो थाने के सामने जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा में संगठन कि मजबूती पर बल देते हुए प्रदेश महासचिव मंत्री पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा कि देश में सरकारों के गलत नितिओ के चलते 1995 से 2018 तक 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं।किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुल्य देना चाहिए लेकिन केन्द्र व राज्य सरकारें बारीकी के साथ फसलों का न्यूनतम समर्थन मुल्य नहीं देती है।लागत के आधार पर धान का समर्थन मुल्य 2400 सौ रूपये और गेहूं का समर्थन मुल्य 2700 सौ रूपये प्रति कुतंल होना चाहिए, लेकिन सरकारें निर्धारित मुल्य नहीं देती।किसान सभा कि मांग है कि 60 वर्ष ऊपर के किसानों को न्यूनतम 10000 दस हजार रूपये की प्रति माह जीवन यापन करने हेतु पेन्सन दिया जाए।इसके लिए जाति धर्म से उपर उठकर किसानों को संगठित होकर किसान सभा के संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाना होगा।किसान सभा जातिगत व दलगत भावनाओ से उपर उठकर किसानो के हित में संघर्ष कर रही है। सभा में मुख्य वक्ताओं में जिलाध्यक्ष जनार्दन राम, संरक्षक डां के.एन सिंह, राजदेव यादव, डां रामबदन सिहं, घुरा यादव, रामकेर यादव, दीना सिहं, भूपनारायण यादव,भगवान यादव, गोपाल यादव, शशीकांत सिंह, श्यामजी राम, विनोद यादव, पारस, सुबेदार यादव, बबलू सिंह, सरवन सिहं, चतुरी राम, विक्रमा यादव, अंगद यादव, वीरेन्द्र राम, रमापति यादव, मुनीब, रामबचन बिन्द आदि ने संबोधित किया।