जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं कि सुरक्षा, उनके सम्मान एवं बेहतरीन जीवन यापन संदर्भों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाविद्यालय आइ. क्यू. ए.सी. सेल के प्रभारी डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि आज महिलाएं नभ, जल, थल में चारों तरफ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। स्त्रियों के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है फिर भी आज आठ मार्च, अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आइए हम सब संकल्प लें कि स्त्री जीवन को स्वाभिमान प्रदान कराने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की स्थापना, उद्देश्य एवं जीवन जगत में इसके विस्तार पर सारगर्भित चर्चा की। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने छात्राओं से शिक्षा से जुड़ने एवं शिक्षित होने का आह्वान किया, उनकी दृष्टि में साक्षर होने से समाज का कल्याण संभव नहीं है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप अपने व्यावहारिक जीवन में जितनी सरलता और शुचिता एवं श्रम को अपनाएंगे उतनी तेजी से समाज का उत्थान होगा। स्त्रियों के कंधे पर मानव जाति के उत्थान का भार है इसीलिए नारी को नारायणी का दर्जा प्राप्त हुआ, इससे ही मानवता और मानव का कल्याण हो संभव है । कार्यक्रम को महिला सेल की अध्यक्ष डॉ. विमला देवी, महाविद्यालय के लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, सूरज कुमार जायसवाल ने संबोधित किया इस अवसर पर लगभग 300 छात्राएं उपस्थित रहे।