Skip to content

वाहन से तस्करी को पुलिस ने किया नाकाम, दो गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के करमहरी चट्टी के पास से रविवार की सुबह पुलिस ने 180 पाउच अंग्रेज शराब के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी और नियमसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जरिये मुखबिरी सुचना मिली कि जबुरना से करमहरी की तरफ जा रही आर्टिगा वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर कोतवाल राजीव कुमार सिह मुखबिर के बताये रास्ते पर पहुचे। सामने से आ रही आरर्टिगा को रोकवाया और और पुछताछ करने का प्रयास किया तो वाचन को लेकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने वाहन को घेरा बंदी कर पकड़ा और तलाशी के दौरान 180 ट्रेट्रा पैक नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिह ने बताया कि इस धर पकड़ में आबकारी टीम के साथ कार्रवाई की गयी। जिसमें आर्टिगा वाहन में बबलु कुमार निवासी चिरैयाटर पटना एवं मुन्ना साव निवासी कंकरबाग पटना की गिरफ्तारी हुई है। दोनों जबुरना से करमहरी के रास्ते नाजायज शराब बिहार ले जा रहे थे। 180 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। और नियम संगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। इस टीम में आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक राज किशोर‚ मोहम्मद सैफी‚ प्रवेश कुमार सहित कोतवाली पुलिस के सिपाही मंगल यादव‚ बलवंत सिह आदि रहे।