Skip to content

रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग लगाए बिना कामर्शियल ट्रक आदि वाहन बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं,

सुहवल। सेलटैक्स विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कर चोरी रूकने का नाम नहीं ले रहा है, पडोसी राज्य विहार को जोडने वाली प्रमुख ताडीघाट बारा हाईवे, जमानियाँ गाजीपुर सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97
कर चोरी में लिप्त लोगों के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा, उक्त मार्गों पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग लगाए बिना कामर्शियल ट्रक आदि वाहन बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं, इसी सूचना पर असिस्टैंट सेल टैैैैक्स कमिश्नर / वाणिज्यकर सचल दल प्रभारी मिथलेश वर्नवाल अपने मातहतों संग साईतबांध पुलिया के पास आदि विभिन्न प्रमुख मार्गों पर शुक्रवार की देेर रात्रि से भोर तक सघन अभियान चलाया ।

इस अभियान के क्रम में कुल 18 वाहनों की चेकिंग की गई ,चेकिंग के दौरान ही रेवतीपुर की तरफ से दो कोयला लदे ट्रक तेजी से आते दिखाई दिए, जब उन्हें टीम ने रूकने का ईशारा किया तो वह तेजी से मेदनीपुर की तरफ भागने लगे शक होने पर ट्रकों का पिछाकर उन्हें सुजानपुर के पास घेराबंदी कर पकड लिया, चालकों से जब कागजात मागें तो पता चला कि कोयला झारखंड प्रांत से गोरखपुर जा रहा है, जिसमें दो अलग-अलग कोयला लदे करीब एक लाख से अधिक की ट्रकों पर लदा करीब 80 टन कोयला को कागजातों के अभाव में सीजकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया, इसके कारण वाहन चालकों में हडकंम्प मचा हुआ है ।साथ इन ट्रकों पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग भी नहीं लगा था, वहीं वाणिज्यकर की टीम कागजातों की जांच में जुट गई ।
अभियान की जानकारी जब अन्य वाहन चालकों को हुई तो सभी पकडे जाने के डर से वाहनों को सडक किनारे खडा कर इधर-उधर हट गये, जिसके कारण कई जगहों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती रही, यह सघन अभियान दर रात्रि से भोर तक चलता रहा,कर चोरी होने से सरकार सहित विभाग को प्रतिदिन लाखों रूपये का राजस्व नुकसान उठाना पड रहा है, मालूम हो कि आरएफआईडी टैग लगाए बिना कामर्शियल ट्रक धडल्ले से फर्राटा भर रहे है । टैक्स चोरी रोकने के लिए सरकार/ विभाग ने सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के एंट्री पॉइंट पर लगे आरएफआईडी रीडर टावर पूरी तरह से नाकाफी साबित हो रहे है ।इस मामलें में असिस्टैंट सेल टैैैैक्स कमिश्नर / वाणिज्यकर सचल दल प्रभारी मिथलेश वर्नवाल ने बताया कि कर चोरी में लिप्त एवं आरएफआईडी टैग लगाए बिना एवं अपूर्ण कागजातों के अभाव मेें मार्गों पर दौड रहे कामर्शियल ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिनमें दो कोयला लदे ट्रकों पर कर चोरी सहित अन्य मामलों में अनिमियत्ता पाई गई है, जिसकी जारी है, कहा कि इन ट्रकों पर आरएफआईडी टैग भी नहीं लगा था, पकडे गये ट्रकों को सुहवल थाने में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, कहा कि कर चोरी किसी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी, यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा ।