जमानियां। अपनी संस्कृति सभ्यता व धरोहर को बचाना कोई ओम प्रकाश सिंह से सीखे। जी हां हम बात कर रहे है पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह का जिन्होंने दशको पुरानी चली आ रही अपनी परम्पपरा को निर्वाध रूप से आज भी जीवंत किये हुवे है। आज भी गांव गरीब व कमजोर लोगो की मदद करने में वे पीछे नही हटते। चाहे सत्ता हो न हो परन्तु गरीब की मदद करने में दो हाथ आगे बढ़कर मदद करते है और कहते भी है कि गरीबो की मदद करना व उनकी तरक्की लाना ही हमारा उद्देश्य व लक्ष्य है। जो जनपद स्तर पर एक मिशाल है। चाहे मकर संक्रांति के दिन गरीबो को चूड़ा दही व वस्त्र बाटना हो या होली दशहरा, बकरीद आदि त्योहारों में वस्त्र व चप्पल बाटना हो, इन सभी पुनीत कार्यो में ओम प्रकाश व उनकी पलटन सदौव ततपर रहती है। रविवार को पूर्व पर्यटन मंत्री के निर्देश पर उनके प्रतिनि मन्नू सिंह व पूर्व मंत्री के छोटे पुत्र बी एच यू नेता राहुल राज ने समाजवादी साथियों के साथ जमानियां विधानसभा के भदौरा व दिलदारनगर क्षेत्र के बाँसफोर डोम बस्तियों में जाकर होली के पर्व के मद्देनजर गरीब लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कवायद में दो हाथ आगे बढ़कर महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को कुर्ता लुंगी चप्पल मिठाई आदि का वितरण करया। इस दौरान कपड़ो को पाकर इनके चेहरे खिल उठे। उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने बताया की कपड़ो व मिठाई का वितरण पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के आदेश निर्देश पर वितरित किया गया है। ताकि कमजोर वर्ग के लोग भी होली में नए कपड़े पहन कर खुशियों के साथ होली का त्योहार मनाए। वही उन्होंने बताया कि इस परम्परा को आगे भी बढ़चढ़ कर किया जायेगा ताकि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान आ सके। इस दौरान उपहार वितरण के कार्यक्रम में दिलदारनगर सपा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता , इशरार खाँ, धर्मेन्द्र पाण्डे, अजित गुप्ता, अनिल यादव , आनन्द कुमार, भोला समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सत्ता हो या न हो गरीब की मदद करना हमारा लक्ष्य – ओम प्रकाश
- by प्रमोद यादव