जमानियां। कोतवाली पुलिस होली के पर्व को देखते हुए पूरी तरह से मुश्तैद है और शराब तस्करी पर पैनी नजर बनाये हुए है। पुलिस ने अलग अलग जगहों से शराब कि तस्करी कर रहे तस्करों को पकड़ कर सोमवार की सुबह जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी दो लोग नाजायज अंग्रेजी शराब लेकर हेतिमपुर नहर पुलिया के पास से रविवार की शाम करीब 9 बजे 90 पाउच नाजायज शराब के साथ दो अभियुक्त रामेश्वर शर्मा‚ राजेश गुप्ता को पुलिस ने मय बोलेरो वाहन कोतवाली ले आयी। वही अभईपुर गांव के बैंक के पास से रविवार की रात करीब 10 बजे दो मोटर साइकिल से 77 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद किया। जिसमें चार अभियुक्त रमेश विश्वकर्मा निवासी दशवती‚ विकाश शर्मा‚ निवासी सहुका‚ मनोज राम निवसी दरौली थाना दुर्गावती‚ रवि राम निवासी दरौली थाना दुगार्वती भभुआ बिहार। वही क्षेत्र के देर रात करीब 12 बजे अभईपुर गांव स्थित मोड़ के पास से दो मोटर साइकिल पर नाजायज शराब लाद रहे एक अभियुक्त को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। जो ककरैत अभईपुर गांव के रास्ते होते हुए बिहार जाने की फिराक में थे। तब तक कोतवाल राजीव कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंच गये और अभियुक्त मुनीब गुप्ता निवासी वन्दीपुर थाना रामगढ़ जनपद भभुआ को 50 पाउच अंग्रेजी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिए गए।अपराध में प्रयुक्त किये गये वाहनों को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता‚ चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय‚ चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरीक्षक सुनील तिवारी‚ कांस्टेबल मंगल यादव‚ अभिजीत सिंह‚ विवेक पाण्डेय‚ सुशील कुामर‚ आजाद हिन्द‚ फुजैल‚ सुजीत सिंह आदि मौजूद रहे।