Skip to content

संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

जमानियां। दानापुर रेल प्रखंड के गढ़ही गांव के सिवान में बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पोल संख्या 708/20 के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिति में 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह रहागीरो की नजर ट्रैक पर पड़े 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ पर पड़ी। जिस पर आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार अधेड़ की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। अधेड़ का मुंह गमछे से बांधा हुआ था। बांया हाथ कटा है और दाहिने हाथ की हथेली पर कटे का निशान है। अधेड़ के पैरों में चप्पल यथावत है। मानो उसे ट्रैक पर लेटा दिया गया हो। अधेड़ ने काले रंग की पैंट और काले रंग की स्वेटर पहने हुए है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कोतवाली ले आयी। पुलिस ने अधेड़ के जेब की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिल पाया। वही शिनाख्त व अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस मृतक को कोतवाली ले आयी जिसका दोपहर बाद उसकी पहचान उसके परिजनों द्वारा स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरुईन मठिया गांव निवासी राम प्रवेश यादव पुत्र राम अवतार के रूप में हुई। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बरुईन मठिया गांव निवासी राम प्रवेश यादव पुत्र राम अवतार के रूप में हुई है और वह मानसिक रूप से विछिप्त था। शव को पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।