Skip to content

ट्रक की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

सुहवल। थाना अन्तर्गत कालूपुर त्रुमुहानी के पास गाजीपुर जमानियाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर आज दोपहर करीब एक बजे अपने पिता के नानी के अन्तिम दाहसंस्कार में शामिल होने जा रहा छात्र आकाश कुमार पुत्र सतेन्द्र राम उम्र करीब 12 वर्ष निवासी सोनवल की सडक पार करते समय गाजीपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की चपेट में आने मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया,।

इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को ईंट-पत्थर आदि रख जाम कर लोगों ने ट्रक में तोड-फोड शुरू कर दी ।इसके कारण राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कई किमी लंम्बी कतार लग गई । हादसे की सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियाँ सत्यप्रिय सिंह, सीओ जमानियाँ सुरेश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, नगसर थानाध्यक्ष राजू कुमार,कोतवाल जमानियाँ राजीव सिंह, दिलदारनगर निरीक्षक दिलीप सिंह, गहमर निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा आदि भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच लोगों को समझाने में जुट गई ,वहीं आक्रोशित लोग पिडित परिजनों को आवास,उचित मुआवजा, सहित स्पीड ब्रेकर की मांग करने लगे, काफी समझाने-बुझाने के बाद करीब ढाई घंटे के बाद चार बजे जाम को समाप्त कराने में पुलिस को सफलता मिली ।इसके उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया, इधर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया ।मालूम हो कि मृत आकाश कक्षा तीन का छात्र था जो अपने गाँव के एक स्कूल में पढता था, वह अपने तीन भाईयों में दूसरे नंम्बर पर था, वह आज अपने पिता के मेदनीपुर गाँव निवासी नानी के अन्तिम दाहसंस्कार में शामिल होने के लिए शव यात्रा संग परिजनों के साथ गंगा तट जा रहा था, इसी दौरान उसने पिता से कहा कि वह सडक के उसपार हैंडपंप पर पानी पीने जा रहा है, वहाँ से वापस आते समय सडक को करते वक्त गाजीपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार खाली ट्रक के चपेट में आ गया जिसके कारण मासूम छात्र की मौके पर ही पिता के सामने ही दर्दनाक मौत हो गई ।हादसे की जानकारी होते ही मां रीना देवी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था,इस मामलें में उपजिलाधिकारी जमानियाँ सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि सडक हादसे में मृत छात्र के शव कप कब्जे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है, कहा कि हादसे में शामिल ट्रक सहित चालक को दबोच लिया गया है, कहा कि मृत छात्र के परिजनों को हर संम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी ।