Skip to content

पैतृक गॉव में अविनाश का हुआ जोरदार सम्मान

जमानियां। क्षेत्र के तारनबांध ग्राम में सीबीआई के लोक अभियोजक पर अविनाश चन्द्र सिंह का चयन होने पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने अविनाश चन्द्र सिंह को बुके व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अपने गाँव में सम्मान पाकर अविनाश व पिता स्वामीनाथ सिंह अभिभूत दिखे।
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीबीआई का मतलब होता है दूध का दूध व पानी का पानी। यह एजेसी जब जॉच करती है तो जनता को विश्वास हो जाता है कि न्याय होगा। ऐसे विभाग में पद पाने वाले अविनाश निश्चित रुप से सम्मान के हकदार है। इस सम्मान का संदेश गंधुतालुका के प्रत्येक गाँव में जाना चाहिए ताकि अनेको अविनाश पैदा हो तभी तरक्की सम्भव हो सकती है। गाँव में पले बढ़े लोग जब उच्च पद को प्राप्त करते है या सम्पन्न होते है तो गॉव को भूल जाते है। जिससे गाँव का विकास नहीं हो पाता है। गाँव का ही बेटा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुये शहीद हो जाता है लेकिन गाँव शहर के तर्ज पर विकसित नही हो पा रहे है। हर काल खण्ड में युद्ध के तरीके बदले है इसलिए आज हमे सोच बदलना होगा तभी विकास सम्भव है। ज्ञात हो कि अविनाश की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला नरसिंहपुर तथा हाईस्कूल व इण्टर तक की शिक्षा स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज तथा उच्च शिक्षा हिन्दू पीजी कॉलेज से हुई। बीएसयू से एलएलबी से पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी को लक्ष्य बना कर तैयारी में जुट गया। इस बीच उन्होंने पीसीएस जे सहित कई परीक्षाओं में भाग लिया। वर्ष 2016 में सीबीआई लोक अभियोजक पद का परीक्षा में भाग लेकर सफलता प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, राजकुमार यादव, डॉ सलाम, उपेन्द्र सिंह शिवजी, प्रधान महेन्द्र सिंह, गोरख सिंह, संसार सिंह, राजेश सिंह बच्चा, अवधेश सिंह, अश्वनी सिंह, अम्बिश यादव, दीपू यादव, शम्भू यादव आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता मदन सिंह ने किया।