Skip to content

शेरपुर के विशाल लक्ष्य के सामने शाहपुर हुआ धराशाही

जमानियाँ। क्षेत्र के शिक्षा संस्थान आदित्य लाल हाईस्कूल फुल्ली के मैदान में गुरुवार को युवा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट का फाइनल मैच हुआ।

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुये शेरपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 149 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में शाहपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 9 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बना सकी। जिससे शेरपुर टीम को विजेता घोषित किया। मैन ऑफ द मैच शेरपुर टीम के मिथिलेश सिंह व मैन ऑफ द सीरीज भोला यादव रहे। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विजय यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किये। खिलाड़ीयो को संबोधित करते हुये उन्होनें कहा कि खेल प्रेम व सद्भावना से खेला जाना चाहिए। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। एक छोटी जीत आपको आगे चलकर बड़ी कामयाबी की मंजिल को छूने का मौका देगी। हारे हुए खिलाड़ी को भी निराश नहीं होनी चाहिए। हार में ही जीत छुपी होती है। यदि एक लक्ष्य बनाकर बेहतर कर्म किया जाय तो सफलता कदम चूमेगी। उक्त मौके पर रियाजउद्दीन सोनू, अरुण यादव, ओमप्रकाश मास्टर, मिस्बाह उल हुदा, पंकज यादव, ओंकार सिंह, बबुआ यादव, हदीस, शमशाद आदि लोग मौजूद रहे। एम्पायर की भूमिका गब्बर यादव व रोशन तथा कमेन्ट्री रियाजउद्दीन व मिस्बाह उल हुदा ने निभाया।