Skip to content

एएसपी ने थाने का किया निरीक्षण

सुहवल। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला ने आज सुबह सुहवल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, जहाँ सशस्त्र गारद के जवानों ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उन्हें सलामी दी तत्पश्चात् ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने गारद का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान थाने के मालखाने में खामियां पाए जाने एवं यहाँ का पूरा चार्ज न देने पर यहाँ पूर्व में तैनात रहे दीवान धीरेन्द्र नाथ पाठक के प्रति नाराजगी जाहिर किया साथ ही उनके तैनाती वाले जगह पर विभागीय नोटिस जारी करने का सख्त निर्देश मातहतों को दिया।

, इसके बाद उन्होंने थाने के कंप्यूटर कक्ष, एचएम कार्यालय, हथियार माल खाना, माल खाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व पुलिस थाने के मेस ,परिसर, बैरकों महिला,पुरुष का निरीक्षण किया। जहाँ प्रत्येक बैरक में एक नोडल अधिकारी न्यूक्त करने का फरमान जारी किया, परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों आदि का भी अवलोकन किया, परिसर में विभिन्न मामलों में रखे गये वाहनों के जल्द निस्तारण का भी निर्देश दिया ।
उन्होनें थाने की खुली चाहरदिवारी का निरीक्षण किया जिसपर सुरक्षा को लेकर उन्होंने चिन्ता जताई ।
इस दौरान थाने के विभिन्न मामलों पुराने मुकदमें, उनके विवेचनाओं,जेल में निरुद्ध एवं जमानत पर आए आरोपियों, उनके शरणदाताओं के बारे में भी जानकारी हासिंल की, हथियार मालखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर लैग गार्ड, सुरक्षा कवच व हैलमेट पड़े देखे, जिस पर उन्होंने सभी जवानों को किसी तरह उपयोग किया जाता की जानकारी ली। क्रमवार बीट आरक्षियों, प्रभारियों से उनके हल्को के बारे जानकारी ली, बीट बुक का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ उनके शिकायती पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, सैनिक,पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाए लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक सत्यनारायण यादव, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे ।