Skip to content

कोरोना वायरस से कैसे करे बचाव

जमानियां। कोरोना वायरस देश वासियों को झकझोर कर रख दिया है। इसके बचाव के लिये रविवार की सुबह नगर कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से सभी उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मुख्य सेविका वृन्दा सिंह एवं चिकित्सक डा0 रुद्रकांत सिंह ने बारी बारी समझाया और बताया कि कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जा सकता है।

मुख्य सेविका वृन्दा सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि निरोग रहने के लिये अपने को स्वस्थ्य बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसके लिये भोजन करने से पहले कम से कम 20 सेकेण्ड अपने हांथो को साबुन से धोना चाहिए। साथ ही कोई साफ तौलिया से ही अपने हांथों को पोछ लेना चाहिए। उसके बाद ही भोजन करना चाहिए। इसके लिये खासतौर से महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा। इसके लिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक होकर अपने अपने मुहल्ले में पहुंचकर महिलाओं को जागरूक बनाएं। सिंह ने कहा कि किशोरियों से लेकर गर्भावती महिलाओं को हरी सब्जी सेवन करने पर जोर देना चाहिए। इस अवसर पर प्रा0 स्वा0 केंद्र प्रभारी डा0 रुद्रकांत सिंह के अलावा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।