Skip to content

गंदगी व धूल भरी असलहों को देख भड़के एसपी ग्रामीण

मरदह(गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्द्रप्रकाश शुक्ल ने स्थानीय थाने का रविवार को वार्षिक मुआयना किया।

सबसे पहले कांस्टेबलों ने सलामी थी। इसके बाद भोजनालय में रख रखाव साफ सफाई को देखा,थाना परिसर के चारों तरफ काफी घास फूस व गंदगी का अम्बार देख कड़ी फटकार लगाते हुए श्रमदान करके पूरा थाना परिसर साफ सुथरा करने का निर्देश दिया। मालखाने में शस्त्रों का रख-रखाव देखा। सैकड़ों लोगों की पङी लाइसेंस बंदूकों को देख कर दंग रह गए जो वर्षों धूल फाक रही है और जंक कि जद् में हो चुकीं है। इसको बेमतलब रखने पर दीवान को फटकार लगाई। इसके बाद रिकार्ड रूम के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली।तथा शस्त्रों के बारे में जानकारी कांस्टेबलो से लेते हुए उनको सिखाया व पढ़ाया भी।मौके पर मौजूद दर्जनों सिपाहियों ने एसपीआरो के प्रश्नों का संतोषजनक जबाब नहीं दे पाएं।इसांस राइफल्स को सही रूप में चार्ज करने पर कांस्टेबल विशाल सिहं को दो सौ रूपयेे का इनाम देने की बात कही और नहीं कर पाने पर प्रमोद कुुुमार को पुुुुनः ट्रेनिंग सेंटर भेजने का निर्देश दिया।आगे थाना पुलिस को लंबित विवेचनाओं का जल्द निपटारा करने का आदेश दिया। थाना क्षेत्र में लापता चल रहे वांछित को भी जल्द से जल्द ट्रेस कर कारवाई आदेश दिया।हवालात थाने के क्राइम किट,कार्यालय,बेकार पङी व लावारिश गाङियो,आवासीय भवन, प्रकाश,पानी,भोजनालय,प्रतिक्षा कक्ष,सीसी टीएनएस कक्ष,पार्किंग,महिला डेक्स,सिलिंग फैन,थाना परिसर की चारदिवारी,जर्जर भवन,सीसी कैमरा, कुङेदान,शौचालय,की व्यवस्था जानी और परखी।एसओ को निर्देश दिए कि क्षेत्र में खुराफातियों व अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें।जिन पर अपराधिक मामलों में गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।उनमें गिरफ्तारियां करें।क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी जाएं समय-समय पर पिकेट का औचक निरीक्षण किया जाएं,रिकार्ड के रख-रखाव व थाना परिसर की रंगाई पुताई की उन्होंने प्रशंसा की।इस मौके पर थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी,दरोगा योगेन्द्र पाल,चन्द्रशंकर मिश्रा,नागेश्वर तिवारी,इजहार खांन, फूलचंद पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय,रामजीत,सुशील कुमार,दिपू मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।