Skip to content

बाईक के धक्के से साइकिल सवार की मौत, बाईक चालक घायल

सुहवल। थाना अन्तर्गत सुजानपुर गाँव के पास ताडीघाट बारा हाई-वे पर शनिवार की देर शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार बाईक सवार ने पिछे से साइकिल सवार में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण राजेन्द्र यादव निवासी सुजानपुर उम्र करीब 60 वर्ष घायल हो गये जबकि अनियंत्रित होकर बाईक भी पलट गई जिसके चलते बाईक सवार राकेश कश्यप उम्र करीब 32 वर्ष भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये,।

आननफानन में पुलिस ने दोनों घायलों को जिलाचिकित्सालय में वाहन से ले गये, जहाँ इलाज के दौरान देर रात्रि को राजेन्द्र यादव 60 निवासी सुजानपुर की मौत हो गई ,इस घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया, मृतक साइकिल सवार के भाई के तहरीर के आधार पर पुलिस ने घायल बाईक चालक के खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।पुलिस ने बाईक एवं साइकिल को कब्जे में ले लिया, इधर आज दोपहर बाद पोस्मार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया, मृतक का अन्तिम दाहसंस्कार गाजीपुर गंगा तट पर किया, मृतक की पत्नी वसंती देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, मालूम हो कि बाईक चालक अपने देर शाम को अपने एक अन्य दोस्त के साथ मेदनीपुर ढाबे पर भोजन करने के लिए जा रहा था, तभी सुजानपुर गाँव निवासी राजेन्द्र यादव सुहवल से अपने नाती के लिए चप्पल आदि खरीदकर घर जा रहे इसी बीच पिछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने हार्न बजाया कुछ समझ पाते तब तक पिछे से जोरदार लग गई जिसके चलते साइकिल सवार दूर जा गिरा, वहीं बाइक सवार भी गिर गया, जबकि बाइक पर पि ए बैठा उसका दोस्त बाल-बाल बच गया जो बाद में फरार हो गया, दोनों गंभीर रूप से खून-से लथपथ हो गये, बगल से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को वाहन से जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ देर रात्रि को बृद्ध साइकिल सवार की मौत हो गई।मृतक के दो पुत्र शिवकुमार एवं राजकुमार है, मृतक राजेन्द्र किसी तरह खेती बारी कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था, मौत की सूचना मिलते ही गाँव में सन्नाटा पसर गया ।….