जमानियाँ। स्थानीय स्टेशन बाजार के वार्ड नं०17 निवासी रंजीत यादव का पीजीटी (अर्थशास्त्र प्रवक्ता) में चयन होने से परिजनों सहित नगर के लोगों में हर्ष ब्याप्त है।
चयन की सूचना मिलते ही पिता राधेश्याम यादव, माता भागी देवी, गुरू संजय शर्मा सहित परिजनों व शुभेच्छुओं ने मीठा खिलाकर बधाई दी। रंजीत यादव ने प्राथमिक व इण्टरमीडिएट की शिक्षा स्टेशन बाजार में की तथा उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रहण की। नेट, जेआरएफ, एसआरएफ में सफलता प्राप्त कर वर्तमान समय में शोध कार्य कर रहे है। 2018 का मेन्स यूपी पीसीएस, बिहार पीसीएस व असिस्टेन्ट प्रोफेसर का रिजल्ट प्रतिक्षारत है। रंजीत ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजन को दिया तथा बताया कि हमारा लक्ष्य प्रशासनिक अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना है। ज्ञात हो कमजोर परिवार व छोटा कृषक होते हुये भी पिता व माता ने बेटे के शिक्षा ब्यवस्था में कोई कमी नही छोड़ी जिससे आज उनका सपना साकार हो सका। उक्त मौके पर उद्योग ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष शंकर शर्मा, नौशाद, अजहर खान, अंकित यादव, करन यादव, रीना यादव, निक्की यादव, आशा यादव, सुनील यादव, विजय, अक्षय, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।