जमानियां। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार एसोशिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने सोमवार की सुबह हांथो में लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन के साथ न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान बार एसोशिएशन के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सभी अधिवक्ताओं को परिचय पत्र के साथ सीओपी कार्ड पूरे प्रदेश में मान्य होगा। सिंह ने कहा कि अगर सरकार अमान्य लिया तो अधिवक्ता मजबूर होकर बार काउंसिल के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आवाज को बुलन्द करेंगे। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के हीतों के लिये अब तक धन उपलब्ध नहीं कराया। लगभग 500 सौ मृतक अधिवक्ताओं की पत्रावलियों का भुगतान किया जाना शेष रुका हुआ है। सिंह ने कहा कि बार काउंसिल लखनऊ द्वारा अधिवक्ताओं के हितों को देखते सभी मांग को सरकार द्वारा पूरा नही किया जाता है। तो 23.3.2020 सरकार के खिलाफ तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। तथा 30.3.2020 को प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने का निर्णय लिया। इसके साथ ही 15 अप्रैल को विधानसभा का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर गोरखनाथ सिंह‚ मेराज हसन‚ राजवंश सिंह‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ इमरान नियाजी‚ अशोक कुमार‚ रामजी राम‚ सुनील कुमार‚ दिग्विजय तिवारी आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।