Skip to content

कोरोना वायरस के कहर से स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर

ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरा स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है और इससे बचने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है। प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला अस्पतालों और प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलग से फ्लू एवं फीवर ओपीडी चलाने के लिए निर्देशित किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीसी मौर्य ने बताया कि शासन से आए हुए निर्देश के क्रम में तत्काल गाजीपुर जिला पुरुष व महिला अस्पताल के साथ ही ग्रामीण इलाकों के पीएचसी और सीएचसी पर आपातकालीन परिस्थितियों के लिए पत्र भेजकर फ्लू एवं फीवर ओपीडी चलाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ओपीडी पर आने वाले मरीजों का इलाज करने के साथ ही उनका रिकॉर्ड भी रखने का निर्देश जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर जो भी डॉक्टर मौजूद हैं उनमें से किसी एक को ओपीडी का जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके बचाव के लिए ‘क्या करें और क्या ना करें’ के संबंध में पंपलेट भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।