जमानियां। नगर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर के पशु आश्रम में सोमवार की सुबह 150 टीकाकरण कार्यकर्ता एवं सहायकों को चयनित कर 3 दिवसीय प्रशिक्षण देने के लिये व्यवस्था करायी गयी।
शासन के निर्देशानुसार पशुओं को टीका लगाने के लिये 83 ग्राम सभाओं के सापेक्ष 75 टीकाकरण कार्यकर्ता एवं 75 सहायक के लिये 150 युवाओं को चयनित किया गया है। जिनका सोमवार से ही 3 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि टीकाकरण कार्यकर्ता यानी वैक्सीनेटर की मानदेय प्रति पशु 3 रुपया तथा टीकाकरण सहायक टेगिंग का मानदेय 2 रुपया 50 पैसा प्रति पशु के दर से निर्धारित की गयी है। पशु चिकित्सक डाॅ सन्तोष कुमार एवं डॉ सुभाष सिंह ने चयनित टीकाकरण कार्यकर्ता एवं सहायकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान गौशाला में मौजूद पशुओ पर टीका लगाने का प्राक्टिकल भी कराया गया। तो उसमें कामयाबी जरूर मिला है। इस अवसर पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।