Skip to content

नव गठित कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ

जमानिया। क्षेत्र के ग्राम ढढ़नी स्थित मैरज हाल परिसर में बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में रामनगीना राय की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे महासभा के नव गठित कार्यसमिति के पदाधिकारियों को संगठन के प्रति समर्पित व निष्ठावान रहने की शपथ दिलायी गयी।

उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से गायत्री मन्त्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात कार्यसमिति के चयनित सदस्यो को शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम संरक्षण मण्डल में रामनगीना राय की सहित कुल 15 सदस्यो को शपथ दिलाया गया। इसके बाद महासभा के अध्यक्ष पद हेतु चयनित पूर्व प्राचार्य द्वरिका नाथ राय निवासी ढढ़नी भानमल राय और महासभा के महासचिव पद हेतु रामप्रवेश राय गुरुआ मकसूदपुर ने शपथ लिया। कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिये रामकृष्ण राय रुईया बिहार ने शपथ लिया।इसी क्रम में दयार प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ के उपाध्यक्ष पद हेतु क्रमशः कमलेश कुमार राय, रविन्द्र नाथ राय शशिकांत राय और राम जी राय ने शपथ लिया। क्रीङा विकाश सचिव पद हेतु अमित राय और मीडिया प्रभारी सचिव पद बृजेश कुमार राय के साथ शिवकुमार राय संजय राय, मन्टू, श्रवण राय, सन्तोष राय, अश्वनी राय, अशोक राय, अक्षयवर राय, आनन्द राय, वेद प्रकाश राय, लल्लू राय, धनन्जय राय आदि ने महासभा के अन्य पदों के लिए शपथ लिया।
शपथ ग्रहण के पश्चात महासभा के अध्यक्ष द्वरिका नाथ ने अपने सम्बोधन में सबका आभार ब्यक्त करते हुवे कहा कि इस पद की गरिमा के अनुरूप महासभा के उत्थान के साथ आप सबके सहयोग से अपने समाज के लोगो की भलाई के लिए अनवरत कार्य करूँगा। हमे इस संगठन को देश स्तर पर तो मजबूत कर ही रहे है। अब इसे विदेश में रह रहे अपने स्वजाति भाई बन्धुओ को जोड़ विश्व स्तर पर इस संगठन को मजबूत बनाना है।

शपथ ग्रहण के पश्चात चयनित पदाधिकारियो को माल्यार्पण के पश्चात होली मिलन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें उपस्थित लोगों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा होली की मुबारकबाद दी। इस दौरान उपस्थित लोक गायको ने होली और चइता के मधुर धुन पर लोगो को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक विनय राय के इलाज हेतु दी गयी त्वरित सहायता राशि

कार्यक्रम के समान के पश्चात सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यो ने कुल 35 हजार रुपये त्वरित सहायता के रूप में होली के दिन सड़क दुर्घटना में घायल युवक विनय राय के इलाज हेतु प्रदान किया गया। महासभा के महासचिव राम प्रवेश राय नेकहा कि विनय के इलाज के लिए जरूरत के अनुसार महासभा के कोष से भी सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार के बिहटा में निर्माणाधीन पुल का नामकरण स्वामी सहजानन्द सरस्वती के नाम पर रखने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से मांग की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश राय ने किया। उक्त अवसर पर मनोज राय, सतीश राय, विपिन राय, अधिवक्ता रामकुमार राय, अश्विनी राय, प्रताप राय, राघव शरण राय, कृपाशंकर राय, राम ब्यास राय, चन्द्रबली राय, रविंद्र राय, आनन्द राय, नीरज राय, प्रशांत राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।