गहमर। एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर के राम चबूतरा राम लीला समिति पूरव पोखरा पर सत्यवादी राजा हरिचंद नामक नाटक का आयोजन रविवार की देर शाम किया गया।
जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्यअतिथि पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान रामलिला समिति के लोगो ने ओम प्रकाश सिंह का फूल मालाओ के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उक्त अवसर पर बोलते हुवे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सत्य की चर्चा जब भी कही की जाएगी तो महाराजा हरिश्चन्द्र का नाम सबसे पहले लिया जाता है और वह आज भी सत्य का प्रतीक बने हुवे है। ये अपनी सत्यनिष्ठा के लिए अद्वितीय हैं और इसके लिए इन्हें अनेक कष्ट भी सहने पड़े थे उसके बावजूद भी कभी सत्य की राह से विचलित नही हुवे। जिसके लिए आज भी वो मिशाल बने हुवे है। हमे इनसे सिख लेने की जरूरत है। वही उन्होंने कहा कि सत्यवादी राजा हरिशचंद्र ये पहली हिंदी फिल्म थी जो बिना आवाज के पर्दे पर प्रस्तुत की गई थी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह, ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया, हेराम सिंह, मिंकू सिंह, कामदेव सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, अनिल यादव, मार्कण्डे सिंह, उमेश वर्मा, अजित गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, अमरेंद्र सिंह, माखन लाल खरवार, व सुनील सिंह, गिरीश राय आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। संचालन मिथिलेश सिह गहमरी ने किया।