मरदह(गाजीपुर)। बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम के जन्मोत्सव पर सामाजिक परिवर्तन साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।
मान्यवर कांशीराम साहब के जन्मोत्सव पर आलोक सागर युवा बसपा नेता के नेतृत्व में टिसौरी प्राथमिक विद्यालय से सोमवार को सामाजिक परिवर्तन साइकिल यात्रा निकाली गई जिसका हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ युवा समाजसेवी रामानंद चौहान ने किया। यह सामाजिक परिवर्तन साइकिल यात्रा टिसौरी प्राथमिक विद्यालय से चलकर मटेहूं, गांई, बहतुरा, कलानी, बसवारी कस्तुआ, चंवर, घरिहां, महिपालपुर, असना, रामपुर, सनेहुआ, सलामतपुर होते हुए लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा कर समापन टिसौरी प्राथमिक विद्यालय पर संपन्न हुआ। इस यात्रा में नौजवानों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि के रूप में संतोष कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन कासिमाबाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा रूपी कुंजी ही परिवर्तन ला सकती हैं जिसे युवा पीढ़ी अमल में लाएं और शिक्षा प्राप्त कर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक परिवर्तन करें।बाबा साहेब व काशी राम के बताए रास्ते पर चल कर ही सामाजिक परिवर्तन का यात्रा सार्थक होगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शब्बीर कुमार कृषि अधिकारी, इंजीनियर अरूण कुमार, विपिन कुमार, अजय कुमार, गौतम कुमार, लालता राम, अजय रौकी, अजय राना, आशुतोष रंजन, अनीश कुमार, बृजेश कुमार, महेश कुमार, विवेक कुमार, सत्यम कुमार राव, सुधीर कुमार, सदानंद चौधरी, अमित सागर, सूरज कुमार, समेत सैकड़ों कि संख्या में नौजवान साइकिल के साथ यात्रा में भाग लिए।कार्यक्रम का समापन मिशन गायक रवि राज बौद्ध के द्वारा किया गया। आयोजक आलोक सागर युवा बसपा नेता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।