Skip to content

606 आवेदन पत्र में मात्र 16 का हुआ निस्तारण

गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 172 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 04 का निस्तारण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 606 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 16 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 53 आवेदन पत्रो में 01 का निस्तारण किया गया। सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शून्य रहा। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 124 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। जखनियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 69 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में 58 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 01 आवेदन पत्र का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 84 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे 04 का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में समाज कल्याण, पी0 डब्ल्यू डी, प्रोवेशन, नलकूप विभाग, विद्युत, पशुचिकित्सा, स्वास्थ्य, पुलिस प्रकरण, सिचाई, वन विभाग, चकबन्दी एवं अन्य विभागो से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतो को स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एस0 ओ0 सी एस0 के0 शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सैदपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।