Skip to content

कोरोना के बढ़ते प्रभाव से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन हुआ बंद

जमानिया। कोरोना वायरस का खौफ धीरे धीरे बढ़ता ही जारहा है। केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी इसके रोकथाम के लिए पूरी तरह तत्तपर है। इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुवे सभी स्कूल व कालेज बन्द कर दिये गये है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद 17 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारम्भ था मगर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी बंद कर दिया गया है। मूल्यांकन केंद्र श्री शिव पूजन इंटर कालेज के उपनियंत्रक डॉ0 अरविंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आदेश आने के बाद बुद्धवार को मूल्यांकन बन्द हो गया।अब मूल्यांकन पुनः 3 अप्रैल से प्रारम्भ होगा। सभी उपस्थित उप प्रधान परीक्षक और परीक्षको को कोरोना के प्रति सावधान रहने और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया।