जमानिया। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक तहसील प्रांगण स्थित बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।
बार के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से विश्व में हजारो लोगों की मौत हो चुकी है । यह एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। इस को ध्यान में रखते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अग्रिम सूचना तक या प्रस्ताव प्रभावी रहेगा और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे ताकि मुवक्किल सहित अधिवक्ता कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर उदयनरायान सिंह,अनिल सिंह, काशीनाथ राय,संजय दुबे,मसूद खान, फैसल होदा, सचिव राम जी राम, कमल कांत राय, आशुतोष राय, सुरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद इमरान आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।