Skip to content

नालेज ऑन व्हील कार्यक्रम से किसानों हो रहे लाभान्वित

गाजीपुर। मैंने बीते 16 सितम्बर को रिलायंस फाउंडेशन के नालेज ऑन व्हील कार्यक्रम में भाग लेकर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के बेलसरी गाँव के किसान अशोक कुमार ने दो बीधे में 24 कुन्तल धान पैदा कर अधिक मुनाफा कमाया। जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 कुन्तल अधिक उत्पादन हुआ था।

किसान अशोक कुमार ने बताया कि हर साल मेरी धान के पत्तों पर कीड़े लग जाते थे जिससे फसल का उत्पादन कम होता था। कृषि विशेषज्ञ से इस समस्या के बारे में जानकारी ली थी। विशेषज्ञ ने मुझे सुझाव दिया कि क्लोरोपायरीफॉस दवा की 2 एमएल मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग करें जिससे पत्तों पर कीड़े नहीं लगेंगे। दिये गये सुझाव का पालन करने पर कीड़े मर गये तथा पौधा स्वस्थ हो गया जिससे अधिक उत्पादन हुआ तथा पिछले वर्ष की तुलना में 14880 रुपये का मुनाफा हुआ।
कृषि की समस्या के लिए रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004198800 आज किसानों के लिए बरदान साबित हो रहा हैै। जिससे अच्छी जानकारी लेकर बेहतर उत्पादन हो रहा है।