गाजीपुर। दिलदारनगर क्षेत्र के बभनौलिया सूर्यभानपुर गांव के काली मंदिर के पास मंगलवार की शाम युवा सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित होली मिलन व बुढ़वा मंगल महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस दौरान बतौर अतिथि पधारे स्थानीय प्रधान श्रीराम यादव व पूर्व प्रधान पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे गांव में पहली बार हुवा है। परन्तु आयोजक साथियों के द्वारा कराए गए चैता महोत्सव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो यह कार्यक्रम दशको से चली आ रही है। हम आयोजक साथियों जा धन्यवाद देगे व ऐसे कार्यक्रमो को करने में हमेशा यथा सम्भव योगदान करते रहेंगे। उक्त अवसर पर बोलते हुये युवा समाजवादी नेता रणविजय सिंह यादव ने कहा कि पुरानी सभ्यताओं को आज भी लोग जिन्दा रक्खे है। यह कम बात नही है। अन्यथा आज के युवा भटक गए है और वह थ्री डी के चक्कर मे बर्बाद होते हुये नजर आ रहे है। हम इस गांव के आयोजक साथियों का दिल से धन्यवाद प्रकट करते है कि वो आज भी अपने धरोहर को जिन्दा रखकर एक मिशाल कायम किये हुवे है। इस दौरान चैता गायक यूपी के कलाकार व्यास गुड्डू मनजीत व बिहार के कलाकार व्यास जगजीवन मस्ताना ने शानदार प्रदर्शन करते हुये भोजपुरी माटी की मिठास को जिन्दा रखते हुये आये हुये दर्शकों का एक से बढ़कर एक गायन कर खूब मनोरंजन किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वही आये हुवे अतिथियों का कमेटी की तरफ से साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान चैता मुकाबले में आयोजको द्वारा यूपी के ब्यास गुड्डू मनमीत को विजयी घोषित किया गया।
इस मौके पर प्रेम कुमार पाण्डेय, जज प्रसाद, डॉo रजनीश पाण्डेय, शैलेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र राजभर, हरदेव कुशवाहा, गुलाब राजभर, विनोद पाण्डे, रामनाथ बनवासी, मनोहर शर्मा, प्रमोद यादव, गंगाधर राजभर, अभिषेक सिंह, आशुतोष यादव, मुन्नू राजभर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉo अखिलेश राजभर ने किया।