Skip to content

हाई टेंशन तार से बालक झुलसा

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव के पास एनएच के किनारे लगे ट्रांस्फार्मर पर लगे हाई टेंशन तार मंगलवार की शाम अचानक टुट कर गिर गयी। जिसमें एक बालक गंभीर रूप से झुलस गया। बालक का इलाज वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ताजपुर माँझा निवासी अवधेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अमित यादव राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे समोसे की दुकान से समोसा लेने गया था कि अचानक हाईटेंशन ताट टूट कर उसके उपर गिर गया। जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। आस पास के लोगों सहित जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने घटना की सूचना विद्‍युत उप केन्द्र में देकर आपूर्ति बाधित करायी और झुलसे बालक को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे बालक को बीएचयू रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से घटना हुई है। बताया कि करीब दो माह पूर्व यहां नया ट्रांसफार्मर लगाकर तार आदि जोड़ कर सप्लाई दी गई थी। कार्य घटिया और सरकारी धन का बंदर-बाँट जम कर किया गया। जिस कारण से तार टुट कर गिर गया। उन्होंने सवाल किया कि आबादी के पास से गुजर रहे हाई टेंशन तार के नीचे गार्ड क्यों नहीं लगाया गया। उन्होंने चेताया कि विभाग इसकी जांच कर पीड़ित परिवार को तत्काल मदद मुहैया कराये और दोषियों के विरूध कानूनी कार्रवाई की जाए। अन्यथा विरोध प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे। इस संबंध में जेई इन्द्रजीत पटेल ने बताया कि तार पर चिड़िया बैठी थी जिस कारण से शार्ट हुआ और तार टुट कर गिर गया। इसमें एक बालक झुलसा है‚ जिसके परीवार को मुआवजा दिलाया का प्रयास किया जाएगा।