जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव के पास स्थित एनएच 97(24) पर 10 मार्च को होली के दिन शाम करीब 4 बजे आमने सामने दो मोटर साइकिल की टक्कर हो गया था।जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
इस घटना में मतसा गांव निवासी 26 वर्षीय विनय राय की इलाज के दौरान बुद्धवार की रात वाराणसी ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना पर परिवार सहित पूरे गांव में हा हाकार मच गया। ज्ञात हो कि विनय होली के दिन अपने गाँव से गाजीपुर की तरफ अकेले बाईक से जा रहे थे और सामने से गाजीपुर की तरफ से रघनाथपुर गांव निवासी 22 वर्षीय राजेश और उसी परिवार के 21 वर्षीय मिथिलेश बिन्द अपने गाँव रघनाथपुर आ रहे थे कि अचानक नेवाजू बाबा मंदिर के पास आमने सामने दो मोटर साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों मोटर साइकिल के पर्खच्चे उड़ गये और तीनों सड़क पर गिर गये थे।
विनय अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। बहुत साल पहले ही पिता श्री निवास राय की मृत्यु हो गयी थी। विनय के कंधे पर ही बृद्ध माता दुर्गावती देवी और उसकी विधवा बहन सरोज का बोझ था। उसके मर जाने के बाद दुर्गावती देवी और सरोज का क्या होगा।
बावनो दोनवार भुमिहार ब्राह्मण महा सभा करेगा पूरा मदद
विनय के घायल होकर वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।उसके इलाज गांव के लोगो के साथ साथ बावनो दोनवार महासभा के सदस्यों ने भी आर्थकि रूप से सहायता दिया था। महासभा के अध्यक्ष श्री द्वरिका नाथ राय महासचिव राम प्रवेश राय वाराणसी अन्त्येष्टि में पहुँचे और उन्होंने कहा कि बेसहारा हो चुकी दुर्गावती देवी की बावनो दोनवार भुमिहार ब्राह्मण महासभा की तरफ से त्वरित मदद के साथ पूरा प्रयास किया जाएगा कि उन्हें आगे कोई तकलीफ न होने पाये।