Skip to content

डाटा संशोधन करवाने के लिए वाट्सएप नं० जारी

गाजीपुर। उपकृषि निदेशक ने बताया कि वर्तमान समय मे कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने तथा ज्यादा लोगो के सम्पर्क मे न आने की सलाह प्रशासन द्वारा दी गयी है।

कृषि विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत डाटा संशोधन आदि कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण बीज गोदामो/कार्यालयों मे भीड़ लग रही है। संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु किसान के उक्त डाटा संशोधन का कार्य वाट्सअप के माध्यम से किये जाने हेतु कर्मचारी संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसके क्रम मे किसान भाइयो से अपील है कि निम्न वाट्सअप नम्बरो पर अपने सम्बन्धित विकास खण्ड के निर्धारित नम्बरों पर डाटा संशोधन करावाने का कष्ट करें। विकास
खण्ड रेवतीपुर 7800663738, जमांनियां 9838443132, भदौरा 9455930594,सदर
9795385870, कासिमाबाद 9161637417, विरनो 9005311450, जखनियां 9838413429, सैदपुर 7523972701, मुहम्मदाबाद 9451003207, मरदह
9616514856, मनिहारी 9889423396, देवकली 9453124365, बाराचंवर 8726549536, भांवरकोल 9451003207, करण्डा 9838041060, सादात 9956304984 है। इन वाट्स नम्बरो पर अपना डाटा संशोधन करवाये।