ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की आमजन से अपील कर चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा की भी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और इसी के मद्देनजर गुरुवार को न्यायालय सभागार में जनपद न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश एवं कार्यरत कर्मचारियों को जागरूक एवं सैनेटाईज़ करने का कार्य किया गया। वहीं गुरुवार की ही शाम में पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक, सर्किल अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष समेत अन्य कर्मियों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इस दौरान न्यायालय सभागार एवं पुलिस लाइन सभागार में आए हुए सभी लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक एवं सैनिटाइज किया गया। इस दौरान सभी को बताया गया कि बार-बार हाथों को 20 सेकंड तक साबुन या हैंड वॉश से धोएं। उन्होंने बताया कि खांसी व छींक आने पर मुंह को रुमाल से ढककर रखें और उसके तत्काल बाद हाथों को जरूर धोएँ। इतना करने से अपने आपको और समाज में फैलने वाली बीमारी को भी हम आसानी से रोक सकते हैं।
डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह जिला अस्पताल के डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह के द्वारा न्यायालय परिसर में सभी न्यायाधीश एवं कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी । स्क्रीनिंग के दौरान सभी लोग सुरक्षित पाए गए। साथ ही शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस को लेकर संवेदीकरण भी किया गया।