जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस से बचने के लिए महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम मदनपुरा में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय रा से यो समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान के लिए महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कुल 10 टीमें बनाई गई थीं। ग्राम प्रधान सुनीता देवी व उनके पति राजू खरवार की उपस्थिति में चलाए गए इस अभियान में सतीश जायसवाल, विशाल जायसवाल, राहुल, चंद्रलोक शर्मा,पल्लवी सिंह, रूपा तिवारी, वर्तिका सिंह ,सुनील कुमार चौरसिया, सूरज कुमार जायसवाल और प्रमोद कुमार यादव ने टीम लीडर की भूमिका निभाई। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्राम सभा के निवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए साबुन वितरित किए। योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने लोगों में कोरोना वायरस फैलने से रोकथाम हो सके इसके लिए सूक्ष्म उपाय बताए। उन्होंने कहा कि डब्ल्यू.एच.ओ.के मुताबिक 1 दिन से 14 दिन में कोरोना वायरस के लक्षण किसी के शरीर में दिखाई दे सकते हैं और इनकी पहचान होने में औसतन 5 दिन का समय लगता है। यदि हम जनसंपर्क से दूर रहें तो इस वायरस से हम सुरक्षित हो सकते हैं । इस वायरस के फैलने की जगह आंख कान मुंह है अतः हम इन अंगों को न छुएं। हाथ को साबुन से बार-बार धोएं और भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं, अधिक संपर्क में ना पड़े तो इसको रोक सकते हैं। अफवाह न फैलाई जाय और न फैलने दिया जाय, भारतीय जीवनशैली अपनाकर इस वायरस से बच सकते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आहूत जनता कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन करें और 22 मार्च को प्रातः 7:00 से रात्रि 9:00 तक घर से बाहर न निकलें तो इस महामारी के वायरस हारेंगे और हमारा देश जीतेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। टीम का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने जागरूकता कार्यक्रम में स्वेच्छया सहभागिता करने के लिए नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय की सराहना की।इसमें स्वयं सेवक सेविकाओं का उत्साह एवं जानकारी प्रदान की रीति काबिले तारीफ रही। सुरेंदर राम, बिहारी,महेंद्र, भानू राम, अर्जुन,जयनारायन, सुरेन्द्र, प्रकाश ,अरविंद कुमार, लल्लू, रीता देवी, पूर्णिमा, सरीमनी देवी, बुद्धू, प्यारी , फूला देवी, लछ मीना , धनसिरिया आदि ने इसे गंभीरता से लिया और बताए गए उपाय को जीवन में उतारने एवं प्रधानमंत्री जी द्वारा आहूत जनता कर्फ्यू को शत प्रतिशत समर्थन देने का संकल्प दुहराए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले चलाए गए इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले स्वयं सेवक, सेविकाओं, पुरातन छात्रों व वर्तमान शिक्षार्थियों के कार्य की सरहना करते हुए कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई दी।