गाजीपुर। मंत्री वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0 प्र0 सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार नव निर्माणाधीन मेडिकल कालेज गोराबाजार, जिला अस्पताल में बनाये जा रहे 300 बेडेड टीचिंग अस्पताल, जिला कोषाकार का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज एवं 300 बेडेड टीचिंग हॉस्पिटल के निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। मंत्री जी आज पुलिस लाईन मैदान में हवाई मार्ग द्वारा पहुच कर वहां
से आर टी आई मैदान में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया तथा उनकी लागत एवं लक्षित समय की जानकारी ली। कार्यदायी संस्था उ0 प्र0 प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगढ ईकाई द्वारा बताया गया कि
स्वीकृत लागत 220.43 करोड की है। जिसमें 88 करोड धनराशि अवमुक्त किया गया है। निर्माण कार्य जून 2019 में प्रारम्भ होकर अब तक 21 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यदायी संस्था को मजदूरो की संख्या दोगुनी कर लक्षित समयान्तर्गत के भीतर ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया। तत्पश्चत उन्होने जिला अस्पताल मे बनाये जा रहे 300 बेड टीचिंग हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इसके बाद
मंत्री जी जिला कोषाकार मे पहुच कर, डबल लॉक, कर्मचारी पटल, एवं शौचालय का निरीक्षण किया डबल लॉक में उन्होने स्टाम्प रजिस्ट, बिल प्राप्ति रजिस्टर, पेंशनर्स की संख्या, की जानकारी ली, बिल प्राप्ति रजिस्टर में ओवराईटिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी। कर्मचारियों के पटल एवं शौचालय के निरीक्षण के समय साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कोषागार में तैनात चपरासी/सफाई कर्मी गोपाल गुप्ता, प्रमोद सिंह, राम भजन एवं पूजा मिश्रा के दो दिनो का वेतन काटने तथा मुख्य कोषाधिकारी को नियमित सुपरविजन का निर्देश दिया। पत्र प्रतिनिधियों के जनपद में चिकित्सको की कमी की शिकयतो पर उन्होने बताया कि सन् 1947 से लेकर 2016 तक प्रदेश में 12 मेडिकल कालेज थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने बस्ती, बहराईच, अध्योध्या, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, ग्रेटर नोएडा एवं बदॉयू मे 07 मेडिकल कालेज चालू किया गया है। जिसमें प्रति मेडिकल कालेज 100 की संख्या में कुल 700 एम बी बी एस चिकित्सको की पढाई शुरू हुई है तथा इसके
अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में 08 मेडिकल कालेज निर्माणाधीन तथा 14 मेडिकल कालेज स्वीकृत हुए है। मंत्री जी कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त जनपद वासियों से साफ-सफाई रखने तथा सतर्कता बरतने के साथ ही 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री जी की जनता कफ्यू में सहयोग करने की अपील की।
मौके पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवंत जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, वरिष्ठ
कोषाधिकारी अखिलेख प्रताप सिंह एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।