Skip to content

पुलिस कर रही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक

जमानिया। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार कि देर शाम नगर के विभिन्न स्थान पाण्डे मोड़, कस्बा बाजार, सट्टी बाजार, लोदीपुर सहित स्टेशन बाजार, बस व टेम्पू स्टैंड, बड़ेसर नहर पुलिया के पास कोरोना वायरस से सुरक्षा के बारे में माईक से जागरूक किया और पम्पलेट बांटे।

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने लोगों को बताया कि अपनी व्यतिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। छीकने और खाँसने के दौरान अपने मुंह पर कपड़ा या रुमाल रखे। समय-समय पर अपने हाथो को साबुन या बहते पानी से धोए। किसी भी प्रकार की अस्वस्थता महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। वरिष्ट उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता ने कहा कि अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न होने दें और न ही अफवाह फैलाए। कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर न थूके और सरकार द्वारा दिये गए गाइड लाइन का पालन करें।कहा कि सही जानकारी ही संक्रमण से  बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। कहा कि जनता कर्फ़्यू का शत-प्रतिशत पालन करें और 22 मार्च कि प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर से बाहर न निकले। ऐसा कर महामारी के इस खतरनाक वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की।