Skip to content

उलाहना के चलते नदी में लगाई छलांग

सुहवल। नौकरी न मिलने एवं परिवारजनों के उलाहना से क्षुब्छ हो करीब 40 किमी की दूरी पैदल तय कर प आज सुबह करीब पांच बजे एक 35 वर्षीय युवक मे गंगा नदी में छलांग लगा दी ।जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव चलते थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के सामने आकर बीच गंगा में धारा को मोडने के लिए लगाए गये बांस के चाचर में फंस गया, सुबह जब क्षेत्रीय लोग गंगा स्नान करने के लिए घाट पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है, पलक झपकते ही वहाँ लोगों की भीड इकट्ठा हो गई ,।

सूचना पर पहुंची पी आर वी 3195 हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सरोज,विजय सिंह एवं चालक त्रिभुवन जायसवाल ,एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह अपने हमराही साथियों संग तट पर पहुँच गाँव के युवाओं के सहयोग से किसी तरब उसे बाहर निकाला, पूछताछ में उसकी पहचान बृजेश सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी कोपागंज मऊ बताया जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी, वहीं पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है ।इधर घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा मिलते ही परिजनों में अफरातफरी मच गई ,दोपहर बाद परिजन एंम्बुलेंस से सुहवल थाने पहुंचे जहाँ पुलिस ने युवक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद आवश्यक लिखापढी एवं पूछताछ के बाद नदी में कूदे युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया, होश में आने पर नदी में कूदे युवक ने पुलिस को बताया कि वह एम ए पास होकर नौकरी न मिलने पर गाँव के इंटर के छात्रों को जीविका चलाने के लिए ट्यूशन पढाता है, लेकिन परिजन आए दिन उसे पढाई-लिखाई के बाद भी नौकरी न मिलने पर उसे हर रोज उलाहना देने के साथ ही मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे, जिसके की उसने अपनी जीवन इहलीला समाप्त करने के लिए अपने घर कोपागंज मऊ से भोर में करीब दो बजे शौच करने की बात कह घर से निकल गया पास में पैसे न रहने पर वह पैदल ही वहाँ से निकल गाजीपुर आ गंगा में सेतु से छलांग लगा दी ।पूछताक्ष में युवक ने बताया कि वह तीन भाई है जो सभी काम करते हैच,जबकि उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है, इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि नदी में कूदे युवक को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बचा लिया, वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों को पूछताछ एवं जरूरी लिखापढी के बाद युवक को सुपुर्द कर दिया गया ।