जमानिया। कोरोना वायरस (कोवीड-19) कि वजह से उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीअपील का असर रविवार को नगर सहित ग्रामीण इलाको में दिखाई दी।
सुबह सवेरे टहलने‚ दौड़ने वाले लोग मैदान और सड़कों के किनारे नहीं दिखाई दिये। क्षेत्र में पूरी दूकान‚ सार्वजनिक स्थान तहसील‚ नगर पालिका‚ बैंक‚ डाकघर सहित सडको पर आवागमन नहीं दिखा। एक आद मोटर साइकिल जरूर दिख रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार का पूरा साथ दे रहे है। क्षेत्र के सभी सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा और पक्षी और जानवार ही दिखाई दे रहे थे। वहीं पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से चक्रमण करती रही और जगह जगह पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। घर के बाहर निकले लोगों से पुलिस कर्मियों ने पुछताछ की और लोगों से घर के बाहर न निकल ने की गुजारिश करती रही। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए विश्वास ने बता दिया है कि देश कोरोना वायरस को हराने में सफल रहेगा। सभी लोग सहयोग कर रहे है और पुलिस पुरी तरह से तैयार है।
सन्नाटे के बीच बजता रहा साइरन
सड़को पर पसरे सन्नाटे के बीच पुलिस का साइरन ही सड़क पर सुनाई दे रहा था। वही कुछ तो घरों के अंदर घंटी‚ थाली और ताली बजाते हुए भक्ति गीत गाते नजर आये। मंदिरों और मस्जिदों के कपाट बंद रहे।
इंटरनेट पर सक्रिय रहे लोग
घर में बंद लोग अधिकतर समाचार चैनेल और मोबाइल के से इंटरनेट पर इस महामारी के बारे में पढ़ते रहे और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करते नजर आये। क्षेत्र के पंकज यादव‚ नितिश साहनी‚ पंकज निगम‚ राजेश चौधरी आदि ने बताया कि इंटरनेट पर जानकारी की भरमार है और इससे संबंधित वीडियों भयावह है। इसे जो आज हंस कर टालेगा वह छाती पीट कर रोयेगा।