Skip to content

31 मार्च तक पशु मेला बंद

दिलदारनगर (गाजीपुर) : कोरोना वायरस को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू का किया गया आवाहन पूरी तरह से सफल रहा।स्थानीय बाजार सहित ग्रामीण अंचलों में चट्टी चौराहा पर सन्नाटा पसरा रहा।लोग सुबह 7 बजे से ही घरों में कैद हो गए।चाय पान की दुकानें पूरी तरह बंद रही।क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा व थाना निरीक्षक नगर में भ्रमण कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील किए।वहीं दिलदारनगर गांव स्थित कुशवाहा पशु हाट मेला को कोरोना को देखते हुए 31 मार्च तक पशु मेला को बंद कर दिया गया है।मेला के प्रबंधक सुरेश कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी।

गिरनार आश्रम में प्रवेश वर्जित

अघोर सेवा मंडल गिरनार आश्रम के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि कोरोना को देखते हुए आगामी 25 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रि में आश्रम परिसर में बाहरी व्यक्तियों और श्रदालुओं की प्रवेश पूरी तरह वर्जित है तथा सभी कार्यक्रम भी निरस्त किए जाते है।

रद्द रही ट्रेनें

कोरोना को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रविवार को दर्जन भर ट्रेनों को रद्द कर दिया।स्थानीय स्टेशन सहित जमानियां,गहमर व भदौरा रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन लाइन में रुकने वाली पटना -बक्सर डीडीयू और डीडीयू – बक्सर – पटना के बीच चलने वाली मेमों पैसेंजर ट्रेन रद्द रही वही अप की श्रमजीवी,फरक्का एक्सप्रेस,संघमित्रा एक्सप्रेस,ब्रहमपुत्र मेल,मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस,सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस तथा डाउन की मंडुवाडीह – पटना जनसताब्दी एक्सप्रेस,अपर इंडिया ,फरक्का एक्सप्रेस रद्द रहीं।